कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -

कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शहीद स्मारक पर शांति पाठ कर शहीदों को किया गया नमन
लालकुआं में आज नगर कांग्रेस कमेटी लालकुआं तथा बिंदुखत्ता कांग्रेस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकवादी हमले में घायल हुए उत्तराखंड के पांच शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई कांग्रेस कार्यकर्ता यहां रेलवे स्टेशन चौराहे पर एकत्रित हुए और हाथों में कैंडल लेकर रेलवे स्टेशन से शहीद स्मारक कार रोड तक मार्च निकाला इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में शहीदों की फोटो लेकर शहीदों तुम्हारा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान के नारे लगा रहे थे बाद में कांग्रेस का काफिला कैंडल मार्च करते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचा जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोका कुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि भारत सरकार सैनिकों के हिफाजत करने में पूरी तरह नाकाम हो रही है कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि आतंकवादियों को तुरंत माकूल जवाब देना चाहिए उन्होंने कहा कि दोषी कोई भी हो उसे अवश्य दंडित किया जाना चाहिए तथा सैनिकों की सुरक्षा के भी केंद्र सरकार को व्यापक के इंतजाम किए जाने चाहिए इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन पांडे बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी रिटायर्ड सूबेदार मेजर पूर्व सैनिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंदन सिंह मेहता पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा हेमवती नंदन दुर्गापाल गिरधर बम मोहन अधिकारी राजकुमार शर्मा दीपक बतरा प्रभात पाल अभय तिवारी खीमानंद दुमका गुरदयाल मेहरा पूजा वस्त्राकर कला राजू गुप्ता राम खिलौना सुनीता कला आदि शामिल थे इस दौरान शहीद आनंद सिंह, कमल सिंह, अनुज नेगी, आदर्श नेगी ,विनोद सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-इस विवि में उत्तर पुस्तिकाओं के गलत मूल्यांकन के जांच के आदेश, दोषी परीक्षक 10 साल के लिए..........

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999