कांग्रेस ने BJP का बताया दीमक, बैक डेट में खनन पट्टे देने का आरोप

खबर शेयर करें -



देहरादून: विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस ने इस बार भाजपा पर बड़ा हमला किया है। कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी प्रशासन का दुरुपयोग करने में लगी हुई। बैक डेट में बीजेपी सरकार टेंडर पास करने में जुटी हुई है।


इतना ही नहीं उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर हमला किया है। उन्होंने कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के अंदर बैक डेट में खनन के टेंडर पास करने में व्यस्त हैं। उन्हें प्रदेश की जनता से कोई भी सरोकार नहीं है। इतना ही नहीं प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग में ब्लैकलिस्टेड कंपनी को टेंडर देकर बीजेपी सरकार ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें प्रदेश की जनता और मरीजों से कोई लेना देना नहीं है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां पुलिस ने किया होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, 10 लोग के गिरफ्तार


उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर अधिकारियों की मिलीभगत के चलते टेंडर जारी किए जा रहे हैं। लेकिन, टेंडर किस मंत्री की इजाजत से हो रहे हैं, यह बड़ा सवाल है? उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है। इससे पहले भी इन्होंने कोरोना घोटाला करके प्रदेश की जनता को दिखा दिया था कि हमें प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नहीं है।

यह भी पढ़ें -  स्मैक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार शहर के नौजवानों को स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा था तस्कर


बीजेपी सरकार ने कोरोना टेस्टिंग घोटाला सहित न जाने कितने घोटाले किए हैं। दासौनी ने कहा कि बीजेपी सरकार की मंशा कभी भी प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने की नहीं रही है। इसीलिए बीजेपी को पता है कि इस बार बीजेपी सत्ता में आने वाली नहीं है। इसलिए भाजपा सरकार प्रदेश को दीमक की तरह चाटने में लगी हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999