
उत्तराखण्ड के नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सामने आया बड़ा बाबल। कांग्रेस ने अपने 4 समर्थक जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप भाजपा और पुलिस पर लगाया है।
आज जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए नैनीताल में मतदान चल रहा है। संवेदनशीलता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन ने मीडिया को भी मतदान स्थल से कोसों दूर रखा है।
कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी ने दावा किया कि झड़प में उनके पति पर भी हमला हुआ और कई कांग्रेस सदस्यों के कपड़े फाड़ दिए गए।कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा किसी भी तरह से चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। वहीं, भाजपा की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है