केदारनाथ पैदल मार्ग में रामबाड़ा में क्षतिग्रस्त हुए पुल का निर्माण कार्य पूरा, आवाजाही शुरू

खबर शेयर करें -

Construction work of damaged bridge in Rambada completed

केदारघाटी में हुई अतिवृष्टि के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार केदारनाथ पैदल मार्ग की अपडेट ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने गढ़वाल कमिश्नर सहित आपदा सचिव को भी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी है. राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों से पैदल यात्रा मार्ग के महत्वपूर्ण पड़ाव रामबाड़ा में क्षतिग्रस्त हुए पुल का पुनर्निर्माण कार्य पूरा हो गया है.

रामबाड़ा में क्षतिग्रस्त हुए पुल का पुनर्निर्माण कार्य पूरा

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के नेतृत्व में डिस्ट्रिक डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की टीम ने विपरीत परिस्थितियों के बीच रिकॉर्ड समय में पुल का निर्माण पूरा कर दिया है. एक अक्टूबर से इस पुल पर आवाजाही भी शुरू हो गई है. न्यूनतम समय में कार्य पूर्ण किए जाने पर जिलाधिकारी ने डीडीएमए की सराहना की है.

यह भी पढ़ें -  गोपीनाथ मंदिर में विराजमान हुए बाबा रूद्रनाथ, अब छह महीने तक भक्तों को यहीं देंगे दर्शन

75 लाख में बनकर तैयार हुआ पुल

अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिकवांण ने बताया कि 21 मीटर स्पाम का यह पुल सुरक्षात्मक कार्यों के साथ मिलाकर करीब 75 लाख में बनकर तैयार हुआ है. केदरनाथ धाम की यात्रा को देखते हुए श्रद्धालु और घोड़े- खच्चरों का आवागमन शुरू करवा दिया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999