
हल्दुचौड़ नारायणपुरम स्थिति सुरुचि गैस एजेंसी का गोदाम है गैस एजेंसी द्वारा होम डिलीवरी कराई जाती है उसके लिए हर क्षेत्र का अलग-अलग समय और तारीख दी गई है जब कभी स्थानीय लोगों की गैस खत्म हो जाती है तो उपभोक्ता नारायणपुरम स्थिति गैस गोदाम से गैस लेने के लिए पहुंचते हैं ।गैस घटतौली की कई समय से शिकायतें आ रही थी आज बमेटा बंगर निवासी सूबेदार मोहन चंद्र गैस सिलेंडर लेने गैस गोदाम पहुंचे उनको गैस कम होने का एहसास हुआ तो उन्होंने गैस सिलेंडर को तुलवाया ।तुलवाने पर 1 किलो 580 ग्राम गैस कम निकली इससे पहले भी कई लोगों ने गैस कम होने की शिकायत की इस पर गोदाम के कर्मचारी द्वारा लोगों से माफी मांगने पर लोगों ने उसको नजरअंदाज कर दिया। पहले ही गैस में इतनी आग लगी है कि गरीब तबके के लोगों को चूल्हा जलाना मुश्किल हो रहा है। ऊपर से एजेंसी के कर्मचारी गैस की चोरी कर और भी मुश्किल पैदा कर रहे हैं ।स्थानीय लोगों का कहना है कई बार विभाग से शिकायत करने पर भी कोई हल नहीं निकला। आखिर कब तक चोरी का खेल खेला जाएगा और उपभोक्ताओं को कब न्याय मिलेगा।