दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के निर्माण पर विवाद : तीर्थ पुरोहितों ने लगाए चारधाम बचाओ, धामी हटाओ के नारे

खबर शेयर करें -



दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के निर्माण पर विवाद : तीर्थ पुरोहितों ने लगाए चारधाम बचाओ, धामी हटाओ के नारे
दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तरकाशी के गंगोत्री और यनुमोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों ने धामी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चारधाम बचाओ धामी हटाओ के नारे लगाए.


दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर के निर्माण को लेकर तीर्थ पुरोहितों का गुस्सा धामी सरकार पर फूटा. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि धामी सरकार ने सोची समझी साजिश के तहत उत्तराखंड के धामों में यात्रियों को भटकाने के लिए इस तरह के फैसले ले रही है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: चुनाव बताकर अपनी नाकामी न छुपाएं अधिकारी, चारधाम यात्रा को लेकर पूर्व सीएम की प्रशासन को नसीहत

भगवान का भी पलायन करा रही धामी सरकार
तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि उत्तराखंड की सारी अर्थव्यवस्था चारधाम यात्रा पर निर्भर है. लेकिन राज्य सरकार उसको भी खत्म करना चाह रही है. एक तरफ तो उत्तराखंड से लोग सरकार की गलत नीतियों के कारण पलायन कर रहे हैं. अब सरकार यहां से भगवान का भी पलायन करा रही है. तीर्थ पुरोहितों ने धामी सरकार पर सौतेला व्यबहार करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें -  गरीब राशनकार्ड धारकों को रियायती दरों पर मिलेगा एक किलो नमक, कुपोषण से लड़ने में होगा कारगर साबित

चारों धाम में तीर्थ पुरोहितों का विरोध
बता दें कि दिल्ली में केदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक निर्माण के विरोध में केदारनाथ में तीर्थपुरोहित और हक-हकूकधारियों का आंदोलन चल रहा है। तीर्थपुरोहितों ने केदारनाथ धाम नाम से मंदिर का निर्माण बंद होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। वहीं बदरीनाथ धाम में भी ब्रह्म कपाल के तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज ने केदारनाथ मंदिर के निर्माण का विरोध किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999