पुलिस ने 5 किलो से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को दबोचा

खबर शेयर करें -

टनकपुर(चम्पावत)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंपावत के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने 5 किलो से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को दबोचा।

टनकपुर पुलिस ने पूर्व सूचना के आधार पर चुका इलाके की लघिया नदी के पास से 1 चरस तस्कर को 5 किलो 250 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी चरस दिलीप सिंह(उम्र54वर्ष) पुत्र स्व0 बहादुर सिंह, ग्राम डोबरा, ग्राम सभा दूबड जैनल, थाना तामली, जनपद चंपावत का निवासी हैं।पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा के अनुसार पुलिस अधीक्षक चंपावत लोकेश्वर सिंह के मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु मिले निर्देशों के अनुपालन में टनकपुर कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र के चूका लधिया नदी के किनारे से एक व्यक्ति को 5 किलो 250 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति ने पुलिस को पूछताछ में बताया की उसके द्वारा यह चरस स्वयं ही अपने घर में तैयार की जाती है तथा छोटी छोटी मात्रा में बाहरी तस्करो को बेची जाती है।इस चरस को बेचने को ही वह टनकपुर जा रहा था।पकड़े गए आरोपी तस्कर के खिलाफ पहले भी चम्पावत कोतवाली में चरस तस्करी का मुकदमा पंजीकृत हैं जिसमे यह जमानत पर बाहर है।आरोपी चरस तस्कर के खिलाफ टनकपुर थाने में FIR No- 35/21 अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999