एक बार फिर पैर पसार रहा कोरोना, यहां स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी

खबर शेयर करें -

कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। देश की राजधानी में आ रहे मामलों को देखते हुए अब एहतियात बरती जा रही है। यहां पर स्कूलों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने इसके लिए स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

इसमें कहा गया है कि अगर स्कूल में कोरोना का कोई मामला सामने आता है तो इसकी जानकारी शिक्षा निदेशालय को दी जाय। स्कूल को बंद करना है या किसी विंग को बंद करना है। इस पर फैसला किया जा सके।

यह भी पढ़ें -  लालकुआ के प्रमुख व्यापारी एवं समाजसेवी महेश भट्ट का निधन


नये निर्देश के तहत बच्चों, शिक्षकों और अन्य कर्मियों के लिए मास्क को अनिवार्य किया जाए,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन का ध्यान रखा जाय, हाथों को लगातार धोने और सेनेटाइजर के इस्तेमाल को अनिवार्य किया जाए, कोरोना को लेकर बच्चों, शिक्षकों और अन्य कर्मियों को जागरूक किया जाए।


गुरुवार को उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली ओवरआल कोरोना के मामलों में बढ़ोत्‍तरी हुई है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। दिल्ली समेत आधे एनसीआर में संक्रमण दर बढ़ रही है। यहां पर 7 से 14 अप्रैल के बीच देश में मिले कुल संक्रमितों में करीब 29 फीसदी दिल्ली-एनसीआर से हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999