रामनगर / राज्य में कर्फ्य की समय अवधि 8 से 5 कर दी गई है लेकिन इसके बावजूद भी सायं 5 बजे के बाद कोसी बैराज मे लोगों की भीड़ जमा हो जा रही है।लोग कोसी बैराज पर पैदल व वाहनों से 5:00 बजे बाद भी सैर पर निकल रहे हैं।घूमने वाले लोगों की स्थानीय प्रशासन ने कोरोना टेस्टिंग की।आपको बता दें कि कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुसार शाम 5:00 बजे बाद बाजार पूर्ण तरीके से बन्द हो जाना है। लेकिन रामनगर में इसका असर नहीं देखने को मिल रहा है, शाम 5:00 बजे बाद भी लोग रामनगर के कोसी बैराज पर सैकड़ों की तादात में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोसी बैराज पर सैकड़ो लोगो के घूमने पर निकलने की लगातार सूचनाओं पर आज स्थानीय प्रशासन ने उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में औचक टेस्टिंग शुरू कर दी। जिससे वाहनों में और पैदल घूम रहे लोगो मे हड़कंप मंच गया। वहीं प्रशासन ने 5:00 बजे बाद भी वाहनों से और पैदल घूम रहे 100 से अधिक लोगों की टेस्टिंग की।
इस विषय में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि सरकार ने जो गाइडलाइन में छूट दी है वह शाम 5 बजे तक की है, वहीं पिछले 1 हफ्ते से देखा जा रहा था कि रामनगर कोसी बैराज पर लोग कोविड की गाइडलाइन का उल्लंघन करने के साथ ही कोसी बैराज पर घूमने आ रहे थे और भीड़ लगा रहे थे। उसी को लेकर हमारे द्वारा यहां पर कोरोना टेस्टिंग की जा रही है। डॉ प्रशांत कौशिक ने कहा कि अभी कोविड खत्म नहीं हुआ है अभी कंट्रोल में नही आया है, उन्होंने कहा कि हमारी शासन प्रशासन की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में भी जा रही है दो तीन घंटों इंतजार करने के बाद टीम बिना सेम्पलिंग लिए आ जा रही है। उन्होंने कहा अगर ऐसे ही लोग घुमेगे और रिस्क उठाएंगे तो प्रशासन को भी शक्ति रखनी पड़ेगी।उन्होंने बताया कि आगे भी इसी प्रकार टैस्टिंग होती रहेगी।