देहरादून:- रविवार को नवज्योति जनकल्याण समिति द्वारा करोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर 75 महिलाओं एवं 25 पुरुषों को सम्मानित किया गया।
विदित हो कि देश दुनिया में वैश्विक कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया था। समाज हित में आगे आने वाले लोगों को नवज्योति जन कल्याण समिति द्वारा सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक किया जिनमें आशा कार्यकत्री, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं समाज के कई संगठनों से जुड़े व्यक्तियों को इस करोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को खाने पीने का सामान इन्हीं लोगों के द्वारा वितरित किया गया। महिलाओं एवं किशोरियों को स्वच्छता की किट वितरण की गई एवं 2 गज की दूरी का पालन करने की सलाह दी गई। मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी गई। सैनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी गई एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी गई। संस्था द्वारा बेहद सराहनीय करने वाले महिलाओं एवं पुरुषों को आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विरेंद्र रावत द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता मानसी खत्री द्वारा की गई। मंच का संचालन सुशीला खत्री द्वारा किया गया।