किशोरी गृह में रह रही नाबालिग निकली गर्भवती, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिले के किशोरी गृह में एक नाबालिक लड़की के गर्भवती होने की सूचना के बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय नेपाली मूल की नाबालिक अपने स्वजनों के साथ अल्मोड़ा मुख्यालय में ही रहती थी। उसके स्वजन उसे शिक्षा देना चाहते थे, मगर पढ़ने लिखने की उचित व्यवस्था ना होने के कारण युवती के परिजनों ने बीते 17 अगस्त को नाबालिक को किशोरी गृह अल्मोड़ा में रहने के लिए भेज दिया और वहां पर उसका दाखिला करवा दिया। बीते मंगलवार को जब किशोरी का स्वास्थ्य बिगड़ा तो उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां पर इस बात की पुष्टि हुई कि वह पिछले 1 माह से गर्भवती हैं। इस मामले में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो किशोरी कुछ भी नहीं बता पाई। गौरतलब हो कि नाबालिग युवती किशोरी गृह में 1 सप्ताह पूर्व ही आई है जबकि उसके पेट में 1 माह से अधिक समय का गर्भ है। पुलिस द्वारा किशोरी गृह अधीक्षिका की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  खेल महाकुंभ के दौरान खेल अधिकारी और खिलाड़ियों में झड़प, सरकार पर गलत टिप्पणी का आरोप

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999