चैती मेले से लौटते वक्त डिवाइडर से टकराई बाइक, भोला कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवक की मौत

Ad
खबर शेयर करें -

आज के समय में अगर सबसे ज्यादा मौत किसी कारण से हो रही है तो वह कोई गंभीर बीमारी नहीं बल्कि सड़क हादसे हैं। सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही हैं। इन हादसों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब एक और हादसे की खबर सामने आई है। रुद्रपुर हाईवे पर चैती मेले से लौट रहे मामा भांजे की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें भांजे की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में महानगर के पदाधिकारियों की टीम प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से एक शिष्टाचार भेंट की


जानकारी के अनुसार बीते शाम गदरपुर की भोला कॉलोनी में रहने वाले 19 वर्षीय अयान अली अपने मामा शाकिर अली के साथ काशीपुर गए हुए थे। वह बाइक से चैती मेला देखकर देर रात वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रुद्रपुर हाईवे पर महेशपुरा के पास उनकी बाइक अचानक डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद हादसे में मामा भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  सरकार को चूना लगा रही रेजिडेंशियल कॉलोनी ‘ पाइन वुड विलाज ‘ की एक और कारस्तानी, पढ़िए – बिजली विभाग की मेहरबानी से किस तरह हो रही बिजली सप्लाई

वहां मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायलों के इलाज के लिए 108 एंबुलेंस को सूचित किया। इसके बाद एंबुलेंस से उन्हें सीएससी भेजा गया। लेकिन यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने अयान अली को मृत घोषित कर दिया। जबकि मामा शाकिर अली को प्राथमिक इलाज देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अयान की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है

यह भी पढ़ें -  जनपद में दो दिनों से हो रही भारी वर्षा एवं अतिवृष्टि को देखते हुये जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने आज आपदा कन्ट्रोल रूम में जनपद के तहसीलों से प्राप्त हुये जान-माल के नुकसान की जानकारी
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999