देहरादून:- देशभर के कई राज्यों में कोरोना कर्फ्यू को लेकर एक जून से ढील दिए जाने का निर्णय लिया गया है इसी क्रम में उत्तराखंड में भी आंशिक रूप से कर्फ्यू में राहत दिए जाने के आसार नजर आ रहे हैं सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार सरकार दुकानों के खुलने का समय बढ़ा सकती है।
मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 31 मई को राज्य सरकार प्रदेश में कोरोनावायरस कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए कोविड-19 कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का निर्णय लेगी। सरकारी सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि 1 जून से आंशिक रूप से ढेर मिल सकती है और यह डील कंटेनमेंट जोन के बाहर दी जाएगी।