देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर प्रदेश में लगाये गये कोविड कर्फ्यू को 10 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है । इसको लेकर मुख्य सचिव ने SOP जारी कर दी हैं। उत्तराखंड में अब 10 अगस्त सबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है।
नई SOP के तहत सरकार ने रेल हवाई वह सड़क मार्ग से आने वाले व्यक्तियों जिनके पास दो डोज वैक्सीन का 15 दिन पुराना प्रमाण पत्र होगा उनको बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के उत्तराखंड में प्रवेश सीधे बरकरार रखा है। जबकि सिंगल डोज वाले व्यक्तियों को अभी भी 72 घंटे पूर्व का आरटीपीसीआर
नोट एंटीजन जांच के बाद ही एंट्री दी जाएगी। साथ ही स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना भी अनिवार्य होगा।