Crime:पत्नी की हत्या कर शव को गड्ढे में दफनाया, नाबालिग साली से जबरदस्ती की शादी, बेटे ने खोली राज

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक ऐसी घटना सामने आई है जहां एक शख्स ने पति ने अपनी पत्नी गला दबाकर हत्या कर दी जहां ससुरालयों को बताया कि उसकी पत्नी उसको छोड़ कर भाग गई मामला उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर का है जहां एक सिरफिरे पति ने तीन माह पूर्व पहले पत्नी की हत्या की फिर शव को गड्ढे में दफन कर दिया.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिला अधिकारी ने समझा जनता का दर्द आधार कार्ड को लेकर अब लगेंगे कैंप.इस तरह से करने होंगे अपडेट

शिकायत पर पुलिस ने जब आरोपी पति को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या कर शव ठिकाने लगाने की बात कबूल कर ली. जिसके बाद पुलिस ने तहसीलदार के समक्ष शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पति ने पत्नी से झगड़ा होने पर उसकी हत्या कर दी और शव को जमीन में दफना दिया। इतना ही नहीं ससुरालियों से पत्नी के भाग जाने की बात कहकर नाबालिग साली को घर ले आया और उससे जबरन शादी कर ली।

यह भी पढ़ें -  जंगल में घास लेने गई महिला खाई में गिरी, एसडीआरएफ को सुबह मिला शव

आरोपी के बेटे ने अपने परिचित को राज बताया तो उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। तीन माह बाद जब मृतका की हत्या का राज खुला तो देर रात पुलिस ने तहसीलदार के समक्ष शव को गड्ढे से बाहर निकाल कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मृतका संतोष की दूसरी पत्नी थी, जिसकी मौत के बाद संतोष ने दो माह पूर्व उसकी नाबालिग बहन से (तीसरी) शादी कर ली थी लोगों का कहना ही कि वह पूर्व में अपने भाई की भी हत्या कर चुका है। वहीं दूसरी पत्नी की हत्या के बाद उसने ससुराल सहित सभी जगह बताया था कि पत्नी कहीं भाग गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999