संकट मोचन राम भक्त हनुमान को 16 करोड़ हरि नाम अर्पित किए

खबर शेयर करें -

श्रील नित्यानंद प्रभुपाद आश्रम गौधाम हल्दूचौड़ में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही बड़ी संख्या में हरि भक्त श्रद्धालुओं का गौधाम में पहुंचना प्रारंभ हो गया था।

इस दौरान हजारों हनुमान भक्तों ने हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे महामंत्र की धुन के बीच श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य प्रभु हनुमान को श्रद्धा पुष्प अर्पित किए आश्रम के प्रबंधक स्वामी रामेश्वर दास ने कहा कि संकट मोचन महावीर हनुमान को माता जानकी ने अष्ट सिद्धि और नवनिधि का वरदान दिया है

तदानुसार प्रभु हनुमान अपने भक्तों पर जब कृपा बरसाते हैं तो उसे भी आठ सिद्धियां और नौ निधियां प्राप्त हो जाती हैं उन्होंने कहा कि कलिकाल में जहां भी भगवान राम और कृष्ण का गुणगान किया जाएगा उनके भक्त हनुमान स्वयं उस जगह पर मौजूद रहेंगे

यह भी पढ़ें -  डीएम की बड़ी कार्यवाही,27 कर्मचारियों को किया सस्पेंड

आपको बताते चलें कि श्रील नित्यानंद प्रभुपाद आश्रम की स्थापना वर्ष 1999 की गई थी वर्ष 2006 मैं गौधाम की स्थापना की गई वर्तमान में यहां 11सौ से ज्यादा गोवंश को आश्रय दिया गया है जिसमें से अधिकांश गोवंश निराश्रित है या दुर्घटना में घायल गोवंश को यहां लाया गया हनुमान जन्मोत्सव पर स्वामी रामेश्वर दास जी के निर्देशन में विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर हनुमान चालीसा बजरंग बाण के बाद हरि नाम महामंत्र का शुभारंभ करवाया गया श्रद्धालुओं के बैठने की पेयजल इत्यादि की बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई थी आश्रम का नजारा देखते ही बन रहा था जहां ज्ञान और भक्ति के अद्भुत संगम के बीच श्रद्धालु महामंत्र का गुणगान करते हुए राम भक्त हनुमान की कृपा प्राप्त कर रहे थे आश्रम के स्वयंसेवकों द्वारा पार्किंग जूता चप्पल स्टैंड

यह भी पढ़ें -  देर रात गहरी खाई में गिरा स्कूटी सवार ,SDRF ने रेस्क्यू कर ऐसे बचाई जान

मंगल तिलक आदि की बहुत ही बेहतरीन व्यवस्था की गई थी गौधाम में आए श्रद्धालुओं ने गोवंश के भी दर्शन कर उनकी सेवा कर गौ माता का भी आशीर्वाद प्राप्त किया हरि नाम संकीर्तन में स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा आसपास के कई जिलों एवं शहरों जैसे हल्द्वानी लाल कुआं बिंदुखत्ता नैनीताल बागेश्वर काशीपुर बिलासपुर सितारगंज आदि स्थानों के भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे कई श्रद्धालु जो पहली बार आए थे

उनका कहना था कि गौधाम में निराश्रित गोवंश की सेवा देखकर हुए बेहद प्रभावित हुए और बोले कि यहां गोसेवा देखकर हमारा दिल भी गौ सेवा करने के लिए उत्सुक हो रहा है श्रद्धालुओं ने कहा कि गोधाम के स्वयंसेवकों से सभी को गोवंश गौ सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए इस दौरान स्वामी रामेश्वर दास जी के अलावा क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट पूर्व दर्जा मंत्री मधुसूदन दास भरत श्रेष्ठ दास गोपीनाथ दास सतीश प्रभुजी नारद मुनि दास केवलानंद खोलिया ज्वाला प्रसाद दास मोहन दुर्गापाल विजय खोलिया प्रकाश पांडे प्रकाश भट्ट दिनेश जोशी पूर्व प्रधान बीडी खोलिया इंदर सिंह बिष्ट व्यापार मंडल के अध्यक्ष चंदू खोलिया हेमवती नंदन दुर्गापाल मुकेश यादव बीके सावंत शंकर कोरंगा संजय कुमार राजेंद्र दफौटी मणीशंकर दास जय जगदीश राधा गिरधारी भैरव खोलिया गणेश कांडपाल सैकड़ों श्रद्धालु हनुमान भक्त मौजूद रहे विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999