नैनीझील में नौकायन के लिये लगी सैलानियों की भीड़

खबर शेयर करें -

नैनीताल। सरोवर नगरी में थर्टी फर्स्ट के दिन सैलानियों की कमी से नए वर्ष का जश्न फीका रहा। नगर में किसी प्रकार का भी डीजे नाईट या कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। जिससे रात्रि लगभग 10.30 बजे ही मालरोड में सन्नाटा छा गया था। जिसके चलते पर्यटन कारोबार ना होने के कारण कारोबारियों में निराशा  रही। इधर नववर्ष के पहले दिन नगर में वीकेंड के चलते सुबह से ही सैलानियों का आवाजाही शुरू हो गयी थी। जिसके चलते नगर में सैलानियों के वाहनों से नगर में जाम की स्थिति बनी रही। मालूम हो कि शुक्रवार को नगर के होटल लगभग पैक रहे। जिसके चलते होटल व्यवसायी ही नहीं पर्यटन कारोबारी के चहरे खिल उठे। बता दें कि बीती रोज नगर के भोटिया व तिब्बती बाजार, चाट मार्केट व बड़ा बाजार मल्लीताल व तल्लीताल बाजार में नौ बजे ही सन्नाटा छा गया था। इधर नगर के रेस्टोरेंट भी रात्रि को कारोबार न होने के कारण जल्द ही बंद हो गये थे। पंत पार्क में लगने वाले फड़ भी शाम छह बजे से ही उठ गये थे। नगर में किसी प्रकार का कार्यक्रम न होने से सैलानियों में भी उत्साह नहीं देखा गया। इधर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा बीते रोज दोपहर एक बजे से बल्दियाखान बाईपास, खुर्पाताल, और पाइंस पर वाहनों को रोककर सैलानियों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा गया ऐसी व्यवस्था देख काफी पर्यटक वहीं से वापस लौट गए और कुछ पर्यटक परेशानी उठाते हुए नैनीताल पहुंचे और होटल किराये व शटल सेवा का किराया से भी सैलानियों का बजट गड़बड़ा गया। मालूम हो कि शुक्रवार को नैनीताल से वापसी में प्रशासन द्वारा लगायी गयी शटल सेवा के चालकों द्वारा रूसी बाईपास, नारायण नगर व पाईस भवाली पार्किंग स्थलों पर जहां सैलानियों के वाहन पार्क थे। चालकों द्वारा प्रति व्यक्ति किराया 150 से 200 रूपये तक वसूल किया गया। जिसके चलते सैलानियों में काफी नाराजगी थी। 

Advertisement
यह भी पढ़ें -  नहर कवरिंग निरीक्षण के पश्चात आयुक्त श्री दीपक रावन ने कुमाऊं मण्डल से आये फरियादियों से मुलाकात कर मौके पर समस्याओं का समाधान किया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999