प्रभास की आदिपुरुष देश में होगी बैन? हाईकोर्ट में फिल्म पर रोक लगाने को लेकर सुनवाई आज

खबर शेयर करें -

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है। फिल्म को देश में जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म में कुछ डायलॉग है जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। जिसकी वजह से मेकर्स ने विवादित डायलॉग हटा दिए है।


लेकिन फिर भी फिल्म को लेकर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। फिल्म को लेकर कोर्ट में कई याचिकाएं दर्ज की गई है। जिसकी सुनवाई अभी बाकी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिल्म को बैन करने के लिए दो याचिकाएं दर्ज हैं। जिसको लेकर आज सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें -  हल्दुचौड़ गौ रक्षा केंद्र हरे कृष्णा आश्रम मैं निशुल्क चिकित्सा शिविर ।

बैन को लेकर सुनवाई आज
प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज़ हुई थी। देश में फिल्म को लेकर विरोध चल रहा है। भारत में 10 दिन में फिल्म में 274.55 करोड़ का बिज़नेस किया है। विवादों में घिरी इस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है।

जिसको लेकर हाई कोर्ट में मामला दर्ज है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच आदिपुरुष को बैन लगाने के ऊपर आज यानी सोमवार को सुनवाई की जाएगी। फिल्म के ऊपर आरोप है की आदिपुरुष में श्रीराम की कथा को निचले स्तर पर दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें -  यहां भालू ने किया ग्रामीण पर हमला, ग्रामीण गंभीर रूप से घायल।

हिन्दू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप
याचिकाकर्ता ने जब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था। उस समय भी फिल्म पर बैन लगाने की याचिका दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को नोटिस दिया था। फिल्म के रिलीज़ होने के बाद याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया की फिल्म में आपत्तिजनक चीज़ें है।

साथ ही फिल्म में हिन्दू धर्म की आस्था का अपमान किया गया है। जिसकी वजह से फिल्म पर बैन लगाने का आदेश दिए जाने चाहिए।

दुनियाभर में फिल्म की कमाई
फिल्म आदिपुरुष का देश में विरोध हो रहा है लेकिन फिल्म दुनियाभर में अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म में जहा प्रभास ने श्री राम का रोल अदा किया है। तो वहीं कृति सेनन ने मां सीता की भूमिका निभाई है।सनी सिंह ने लक्ष्मण, सैफ अली खान ने रावण और देवदत्त नागे ने हनुमान की भूमिका निभाई है। फिल्म को प्रोड्यूस टीसीरीज ने किया है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। तो वहीं डायलॉग मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए है।

Advertisement