CS ने केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों से की मुलाकात, रखे विकास से जुड़े अहम प्रस्ताव

खबर शेयर करें -
CS met senior officials of the Center in Delhi

सीएस आनंद वर्धन ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा से भेंट में उन्होंने पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर तेजी लाने का आग्रह किया.

सीएस ने दिल्ली में केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों से की मुलाकात

सीएस आनंद वर्धन ने देहरादून एयरपोर्ट पर देर रात लैंडिंग की अनुमति, हेली एम्बुलेंस सेवा की बहाली और पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के सुदृढ़ीकरण की भी मांग की, जिस पर सकारात्मक आश्वासन मिला. केदारनाथ में हाल ही में हुई हेलीकॉप्टर क्रॉस लैंडिंग की घटना पर उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर DGCA से उचित कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मसूरी दौरे पर, LBSNAA में कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

ऋषिकेश-नीलकंठ रोपवे के लिए CS ने मांगी स्वीकृति

सीएस ने वन एवं पर्यावरण सचिव तनमय कुमार से भी मुलाकात कर ऋषिकेश-नीलकंठ रोपवे और जल विद्युत परियोजनाओं के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति का अनुरोध किया. वहीं, ट्रैफिक सुधार को लेकर आरआरटीएस को हरिद्वार और ऋषिकेश तक विस्तारित करने का सुझाव आवास सचिव को दिया.

सीएस आनंद वर्धन ने पेयजल एवं स्वच्छता सचिव अशोक केके मीणा से जल जीवन मिशन की लंबित 3000 करोड़ की राशि जारी करने का अनुरोध किया गया. साथ ही आपदा राहत में वायुसेना को दिए जाने वाले शुल्क को माफ करने की बात रक्षा सचिव से की गई.

यह भी पढ़ें -  Rajpal Yadav Father Death: नहीं रहे राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव, इलाज के दौरान हुआ निधन

हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड को लेकर हुई चर्चा

सीएस आनंद वर्धन ने एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए 90% लागत सहायता की मांग, हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड को प्रमोट करने की रणनीति, फिल्म फेस्टिवल की मेज़बानी का प्रस्ताव और हरिद्वार कुंभ 2027 के लिए विशेष वित्तीय सहायता का मुद्दा भी उठाया गया.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999