IND vs NZ: आज न्यूजीलैंड को हराया तो किससे साथ टीम इंडिया का होगा सेमीफाइनल मैच? जानें

Ad
खबर शेयर करें -

india-australia-new-zealand-south-africa champions-trophy-semi-final

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी। वैसे तो भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

लेकिन आज का मुकाबला ये तय करेगा कि आगे का शेड्यूल कैसा होगा। दूसरी ओर ग्रुप बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी अंतिम चार में पहुंच चुके हैं। असली तस्वीर भारत-न्यूजीलैंड मैच के नतीजे के बाद ही साफ होगी कि सेमीफाइनल में कौन किससे भिड़ेगा।

यह भी पढ़ें -  विशालकाय अजगर दिखने से बोतड़ी में मचा हड़कंप, रेस्क्यू के लिए पहुंची टीम

यह पहले से तय है कि भारतीय टीम 4 मार्च को दुबई में पहला सेमीफाइनल(India Semifinal Champions Trophy 2025) खेलेगी। जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा।

कैसे तय होंगे सेमीफाइनल मुकाबले? (India Semifinal Champions Trophy 2025)

सेमीफाइनल के नियम बड़े ही साफ हैं जो टीम ग्रुप ए में टॉप करेगी उसका सामना ग्रुप बी की दूसरे नंबर वाली टीम से होगा। इसी तरह, ग्रुप बी की टॉप टीम ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। ग्रुप बी की स्थिति लगभग तय हो चुकी है दक्षिण अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर हैं। लेकिन ग्रुप ए का टॉप कौन रहेगा। ये भारत-न्यूजीलैंड मैच के नतीजे के बाद ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय राज्य मंत्री ने की समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा, बोले वंचितों के लिए शुरू होंगी और योजनाएं

भारत का सेमीफाइनल किससे होगा?

अगर भारत न्यूजीलैंड को हरा देता है तो वह ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहेगा और सेमीफाइनल में उसका सामना 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा। अगर भारत हार जाता है तो वह दूसरे स्थान पर रहेगा और फिर सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी।

सेमीफाइनल में भिड़ेंगी चार चैंपियन टीमें

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में चार ऐसी टीमें पहुंची हैं, जो पहले भी यह खिताब जीत चुकी हैं।

  1. भारत (2002, 2013)
  2. ऑस्ट्रेलिया (2006, 2009)
  3. न्यूजीलैंड (2000)
  4. दक्षिण अफ्रीका (1998, जब इसे ICC Knockout Trophy कहा जाता था)
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999