हल्द्वानी विकासखंड की जिला पंचायत सीटों में कप प्लेट का जलवा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद पर हुवे मतदान के नतीजे कल देर रात्रि तक घोषित कर दिए गए हैं। विकास खंड हल्द्वानी के निर्वाचन क्षेत्रों में निर्दलियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया है। मतगणना में कुछ सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला, वहीं कई स्थानों पर विजयी उम्मीदवारों ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की।

निर्वाचन परिणाम एक नज़र में –

यह भी पढ़ें -  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने आज अल्मोड़ा के काकड़ीघाट स्थित ज्ञान वृक्ष (पीपल) में जलाभिषेक किया तथा ध्यान कक्ष में ध्यान भी लगाया

चोरगलिया आमखेड़ा

विजेता – लीला बिष्ट
चुनाव चिन्ह – कलम-दवात
कुल मत प्राप्त – 9,683
निकटतम प्रतिद्वंदी – अनीता बेलवाल (उगता सूरज)
प्राप्त मत – 5,788
मतों का अंतर – 3,895

रामणीआनसिंह

विजेता –डॉ छवि काण्डपाल
चुनाव चिन्ह – कप और प्लेट
कुल मत प्राप्त – 9,118
निकटतम प्रतिद्वंदी – बेला तोलिया (कुल्हाड़ी)
प्राप्त मत – 6,738
मतों का अंतर – 2,380

यह भी पढ़ें -  लिव-इन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अक्टूबर में होनी थी शादी

देवलचौड़ बन्दोबस्ती

विजेता – दीपा देवी
चुनाव चिन्ह – कप और प्लेट
कुल मत प्राप्त – 9,537

निकटतम प्रतिद्वंदी- किरन नेगी (उगता सूरज)
प्राप्त मत 5,043,,मतों का अंतर 4,494

जग्गीबंगर

विजेता : दीपा चन्दोला
चुनाव चिन्ह – कप और प्लेट
कुल मत प्राप्त – 13,919

निकटतम प्रतिद्वंदी किरन जोशी (उगता सूरज)
प्राप्त मत 6,179

मतों का अंतर 7,740

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी मस्जिद मामला : हिंदू संगठनों ने चार नवंबर को बुलाई महापंचायत, आठ नामजद समेत 208 पर मुकदमा

खास बात यह रही कि कप और प्लेट चुनाव चिन्ह वाले प्रत्याशियों ने चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज कर चुनाव मैदान में अपना प्रभाव दिखाया।
जग्गीबंगर क्षेत्र से दीपा चन्दोला ने सबसे अधिक 13,919 वोट प्राप्त कर बड़ी जीत दर्ज की

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999