साइबर ठग नेेे युवक को इस तरह लगाई लाखो की चपत,जानकर रह जाओगे हैरान

खबर शेयर करें -

ठगी को लेकर दिन पर दिन नए-नए गिरोह सक्रिय होते जा रहे हैं साइबर ठग ने मुखानी निवासी युवक की कस्टमर आईडी के माध्यम से उसके खाते में लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। जब पीड़ित के खाते में रकम आ गई तो ठग ने उसे फोन कर बताया कि उसने गलती से उनके खाते में रकम ट्रांसफर कर दी है। इस तरह झांसे में लेकर ठग ने पीड़ित से 3.78 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


ठगों ने यह रकम मोबाइल एप के माध्यम से ट्रांसफर कराई। पुलिस के अनुसार जागृति विहार कॉलोनी छडायल नायक गैस गोदाम रोड निवासी कमल पाण्डे पुत्र स्व. प्रकाश चन्द पाण्डे के साथ यह वाकया हुआ। कमल के पास बीती 8 जनवरी को एक अज्ञात मोबाइल नम्बर से कॉल आया। उसने कमल से कहा कि गलती से उसके आईसीआईसी बैंक वाले खाते में 3 लाख 78 हजार रुपये आपके खाते में ट्रांसफर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी:जमरानी बांध परियोजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास

वह उसे आई मोबाइल एप के माध्यम से उसके खाते में ट्रांसफर कर दें। पीड़ित ने अपना अकाउंट चेक किया तो उसमें नगदी दिखाई दी। इसी कारण उसने ठग पर भरोसा करते हुए पूरे पैसे उसे ट्रांसफर कर दिए। बाद में कमल को पता चला कि उनके खाते में जो रकम थी, वह उनके खाते से पर्सनल लोन के रूप में ली गई थी। जिसके लिए उन्होंने कभी आवेदन ही नहीं किया था। बैंक ने भी इस संबध कभी कोई कॉल नहीं की।
जांच करने पर पता चला कि साइबर ठग ने ही पीड़ित की कस्टमर आईडी के माध्यम से उनके खाते से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। जब पैसा कमल के खाते में आ गया तो फोन कर पैसा गलती से ट्रांसफर होने का झांसा दिया। एसओ दीपक बिष्ट ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  होमगार्ड पुष्पा की दिलेरी टप्पेबाज को पकड़ा तिमंजिले से उतारकर पहुँचाया थाने।


जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि साइबर ठगी की घटनाओं से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आपके बैंक के पास आपकी कुछ निजी डिटेल्स मौजूद होती हैं, ऐसे किसी भी कॉलर से सावधान रहें।

Advertisement