साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सतर्क रहिये ये ऐसे करते है वार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी पुलिस के द्वारा इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी बनकर हल्द्वानी के एक युवक के साथ 6 लाख की ठगी करने वाले तीन शातिर ठगो को गिरफ्तार कर लिया गया है।जो साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने में माहिर थे पुलिस ने मोहम्मद आदिल, सरफराज आलम और फैजल खान को दक्षिण पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार किया है इनके पास से धोखाधड़ी में प्रयुक्त 6 कीपैड मोबाइल फोन ₹15000 नगद इसके अलावा इनके को नोटपैड, रजिस्टर और इंश्योरेंस कस्टमर के हजारों की संख्या में नंबर और अलग-अलग खातों की एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी के द्वारा बताया गया कि मुकदमा वादी द्वारा अंकित कराया गया कि उनके पिता के भारतीय एक्सा इन्श्योरेंस कीमती 12 लाख की परिपक्वता अवधि माह जनवरी 2021 में पूर्ण हो चुकी थी तो उनके पिता श्री प्रीतम सिंह द्वारा गूगल के माध्यम से संबंधित इन्श्योरेंस कम्पनी का मोबाईल न0 सर्च कर उस पर काल किया गया जिस पर दीपक सिंह नामक व्यक्ति द्वारा वार्ता कर अपने आईआरडीए के सीनियर बता कर मामले के अन्य अभियुक्त तथा कथित आईआरडीए डायरेक्टर , टीएस नायक , राकेश लोखण्डे आदि बनकर अलग – अलग नम्बरों से वार्ता कर इन्श्योरेंस धनराशि रिफण्ड किये जाने के एवज में हाई कॉस्टली की चार्ज की मांग की गयी।

यह भी पढ़ें -  महंगाई भत्ते की फाइल पर मुख्यमंत्री का अनुमोदन, राज्य स्थापना दिवस के आसपास दे सकते है डीए की सौगात

इसी दौरान माह अप्रेल में वादी के पिता की मृत्यु हो गयी तो उनके पुत्र राहुल शर्मा द्वारा भी उक्त नम्बरों से वार्ता कर उनके झांसे में आकर करीब 6 लाख रू0 की धनराशि अलग – अलग खातों (फैजल खान , रितेश कुमार , अंजूबी हरबलानी ) में अपने एसडीएफसी खाते से ट्रान्सफर कर दी गयी जब वादी को एहसास हुआ की उनके साथ ठगी हो रही है तो उनके द्वारा थाना हल्द्वानी में दि0 08/07/21 को मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत कराया गया ।उक्त अभियोग की विवेचना उ0नि0 संजीत राठौड़ के सुपुर्द की गयी जिनके द्वारा पुलिस टीम के साथ अभियोग में प्रयोग किये गया मोबाईल नम्बरों की लोकेशन के आधार पर अभि0 गण उपरोक्त को लक्ष्मी नगर दिल्ली मैट्रो स्टेशन के पास डी ब्लाक स्थित बिल्डिंग डी – 125 /ए की तीसरी मंजिल से दि0 04/08/21 को समय 23.40 बजे मय ठगी में प्रयुक्त लैपटॉप , मोबाईल फोन , एटीएम कार्ड, इन्श्योरेंस कस्टमर डिटेल एवं ठगी से प्राप्त नगदी कुल 15800/- रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें -  कालाढूंगी में ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, खून से लथपथ हालत बिगड़ी

उक्त मामले में अन्य अभि0गण फिरोज खान नि0 गांधीनगर दिल्ली एवं आदर्शकुमार शुक्ला नि0 उपरोक्त को वांछित किया गया । इस मामले में जिन खातों (रितेश कुमार एव अंजूबी हरबलानी) पैसा ट्रान्सफर हुआ है उनकी भी जांच करायी जा रही है । साथ ही जो इन्श्योरेंस कस्टमर डिटेल अभि0गणों से प्राप्त हुई है वह किस माध्यम से एवं कैसे इनको प्राप्त हुई इस संबंध में संबंधित कम्पनियों से भी पूछताछ करायी जायेगी । अभि0गणों द्वारा उत्तराखण्ड के अलावा यूपी , पंजाब , हरियाणा आदि में भी ठगी की गयी है जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है । अभि0गणों को मा0न्याया0 के संमक्ष पेश कराया जायेगा । प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹1000/- देने की घोषण की गयी।

यह भी पढ़ें -  दो बाइकों की टक्कर में दो की मौत, तीसरा गम्भीर

आफिस से बरामदगी:-
1- एक अदद एएसयूएस कम्पनी का लेपटॉप मय चार्जर
2- एक अदद लेनेवो छोटा लैपटॉप
3- धोखाधड़ी किये जाने वाले हिसाब- किताब हेतु रखे गये एक छोटा नोट पैड एवं 4 बड़े रजिस्टर
4- इन्श्योरेंस कस्टमर डिटेल के करीब 20-20 वर्कीय 10 अदद बन्च (बण्डल)
5- 06 अदद अलग – अलग खातों के एटीएम कार्डगिरफ्तार

अभियुक्तग का नाम पताः-
1- मौ0 आदिल सिद्धिकी पुत्र रियासुदीन सिद्धिकी उम्र 29 वर्ष नि0 सी 146 अकबर लाईन ओखला जामिया नगर थाना साहिनबाग दक्षिण पूर्वी दिल्ली
2- सरफराज आलम पुत्र हबीब अहमद नि0 म0क न0 936 गली न0 12 भजनपुरा थाना शाहदरा दिल्ली पूर्वी उम्र 30 वर्ष
3- फैजल खान पुत्र जाहिद खान नि0 सी 100 ठोकर न0 8 तैयब मस्जिद के पास अकबर लाईन थाना साहिनबाग दक्षिण पूर्वी दिल्ली उम्र 26 वर्ष

पुलिस टीम में उ0नि0 संजीत राठौड़,एचसीपी दीपक अरोरा एसओजी,कानि0 त्रिलोक सिंह एसओजी,कानि0 भानु प्रताप एसओजी,कानि0 सुन्दर रौतेला थाना हल्द्वानी मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999