स्याल्दे। क्षेत्र के मलला मेहरौली गांव में शनिवार रात करीब 8:45 बजे रसोई गैस के सिलिंडर में विस्फोट होने से चार लोग घायल हो गए घायलों को डोली के सहारे करीब 3 किलोमीटर तक मुख्य मार्ग तक ले जाया गया। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।मौके पर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी मामले की जांच के लिए पहुंचे हैं। बताया गया कि देघाट और सल्ट थाने के बॉर्डर के पास स्थित मला महरौली गांव के रहने वाले बच्ची सिंह शाह के के घर में रात करीब 8:45 बजे सिलिंडर में आग लग गई जिसे अचानक विस्फोट हो गया और घर में मौजूद उनका बेटा महेंद्र पुत्रवधू अंजलि तथा नातिन 8 साल की नातिन घायल हो गई।
विस्फोट की आवाज सुनते ही गांव में अफरातफरी मच गई मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों के फोन करने पर 108 और पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि घायलों को करीब ढाई किलोमीटर दूर डोली सहारे पैदल मुख्य मार्ग तक लाया गया और वहां से अस्पताल भिजवाया गया।
इनमें से महेंद्र की हालत गंभीर बताई गई है पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।