गौला पुल पर खतरा: भारी बारिश से टूटा किनारे का हिस्सा, यातायात बंद

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारी बारिश के चलते गौला पुल के किनारे का पुस्ता टूटकर नदी में गिर गया, जिससे गौला पार, सितारगंज, टनकपुर और पीलीभीत को जोड़ने वाला यह महत्वपूर्ण पुल खतरे की जद में आ गया है। पुल पर यातायात को तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पुल के मौजूदा हालात को देखते हुए आज एनएचएआई और प्रशासन के अधिकारी पुल का निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

यह भी पढ़ें -  चंपावत शर्मनाक : सगे भाई ने अपनी छोटी बहन से बनाए संबंध, नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीते शाम को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, और थाना प्रभारी बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ मिलकर पुल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद यातायात बंद करने का निर्णय लिया गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पुल के किनारे का हिस्सा पहले से कमजोर था और लगातार हो रही बारिश से यह टूटकर नदी में समा गया है, जिससे पुल को बड़ा खतरा हो गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999