बेटी की शादी में नाचते-नाचते पिता की मौत, मातम में बदली खुशियां

खबर शेयर करें -

खबर अल्मोड़ा जिले से हैं जहां बेटी की शादी में नाचते-नाचते एक पिता की मौत हो गई। शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई। विवाह समारोह से एक रात पहले मेहंदी कार्यक्रम के दौरान दुल्हन का पिता नाचते-नाचते गिर गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हंे मृत घोषित कर दिया।

रविवार को बेटी की बरात की तैयारी पूरी थी। दुल्हन के मामा सहित कुछ अन्य संबंधी विवाह रस्म के लिए हल्द्वानी निकल गए। देर रात दुल्हन का विवाह हुआ। बेटी शादी हो इससे बड़ी खुशी एक पिता के लिए क्या हो सकती है। लेकिन हाथ पीले होने के चंद घंटे पहले ही अभागे पिता की मौत हो गई। ऐसे में बरात की पूरी खुशियां मातम में बदल गई।

यह भी पढ़ें -  भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज मैं दो दिवसी अमृत महोत्सव का आयोजन


बताया जा रहा है कि रविवार को एक युवती का विवाह हल्द्वानी में किसी बैंकेट हाल में होना था। दुल्हन पक्ष के परिजन हल्द्वानी जाकर ही विवाह करने वाले थे। इससे पहले युवती की मेहंदी, हल्दी समेत सभी रस्म अल्मोड़ा में ही थी। देर रात तक नाच-गाना हुआ। इस दौरान दुल्हन के पिता ने भी जमकर डांस किया। देर रात नाच करते-करते दुल्हन के पिता डांस फ्लोर पर ही गिर गए। इससे विवाह समारोह में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरी रात विवाह का माहौल मातम में बदला रहा।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति के लिए जनपद अंतर्गत विकासखंण्डवार/तहसीलवार/बैंकवार ऋण कैंपों के निर्धारित रोस्टर के अनुसार कैंप हेतु प्रभारी अधिकारी नामित किये


माना जा रहा है कि हार्ट अटैक के चलते उनकी मौत हुई है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। उधर, विवाह की पूरी तैयारी कर चुके परिजन व मामा, दुल्हन को लेकर हल्द्वानी चले गए। रविवार को शादी होनी थी, इस दौरान हल्द्वानी में ही दुल्हन के मामा ने ही उसका कन्यादान किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999