घास काटने गई महिला की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत, डीडीआरएफ टीम ने शव किया रेस्क्यू

Ad
खबर शेयर करें -

नारायणबगड़ के गड़सीर गांव से दुखद घटना सामने आई है, जहां घास काटने जंगल गई एक महिला की चट्टान से फिसलकर खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान 36 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी मनवीर सिंह के रूप में हुई है। वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ पटोरी के जंगल में घास काटने गई थी, जहां अचानक पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें -  गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दिन 99 गोल्फरों ने लिया भाग।

घटना के बाद साथ गई महिलाओं ने गांव में सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल तहसील प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खाई से महिला के शव को बरामद किया।

मौके पर पहुंचे एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि मृतका का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया है। प्रशासन की ओर से आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  राजकीय आईटीआई बेतालघाट, जनपद नैनीताल, में रोजगार मेला संपन्न.

यह हादसा पहाड़ी क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा रोजाना जान जोखिम में डालकर घास काटने जाने की कठिनाइयों को एक बार फिर उजागर करता है

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999