मौत खींच लाई देहरादून, कांवड़ यात्रा ड्यूटी के लिए हरिद्वार जा रही थी महिला सब इंस्पेक्टर

Ad
खबर शेयर करें -



देहरादून में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। रिस्पना पुल के पास एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें -  नेशनल गेम्स के उद्घाटन पर कैसा रहेगा देहरादून का मौसम?, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान


देहरादून में बस ने दो महिला पुलिस कर्मियों को कुचला
देहरादून में रिस्पना पुल के पास फ्लाईओवर पर निजि बस ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर कांता थापा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला सिपाही शंकुतला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने निजि बस चालक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें -  रेल इंजन की चपेट में आने से हाथी की मौत. बच्चा गंभीर. वन विभाग रेस्क्यू में जुटा.


महिला सब इंस्पेक्टर को मौत खींच लाई देहरादून
मिली जानकारी के मुताबिक महिला सब इंस्पेक्टर कांता थापा बड़कोट थाने में तैनात थी। जबकि महिला सिपाही शंकुतला देहरादून कैंट थाने में तैनात है। दोनों कांवड़ यात्रा ड्यूटी के लिए होने वाली मीटिंग के लिए हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान उनकी स्कूटी हादसे का शिकार हो गई।

यह भी पढ़ें -  हाइकोर्ट ने फांसी की सजा पाए आरोपी को अंडरगॉन पर रिहा किया,इस परिवार को सुलाया था मौत की नींद

इस हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। हादसे के कारण फ्लाईओवर पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आपको बता दें कि इस फ्लाईओवर पर इस से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999