गुलदार के हमले से जख्मी बालक की उपचार हेतु हल्द्वानी ले जाते हुई मौत

Ad
खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में गुलदार ने रात में चार साल के मासूम बच्चे को हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। उपचार हेतु हल्द्वानी ले जाते वक्त बच्चे की मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोलीहाट के जाखनी गांव में घर के दुमंजिले में देहरी पर खड़े चार वर्षीय यश को गुलदार रात में झपट्टा मारकर उठा ले गया था। शोर सुनकर बाहर आए उसके पिता भगवान सिंह मेहता ने हिम्मत दिखाकर हल्ला करते हुए गुलदार के मुंह से अपने बेटे को छुड़ा लिया था। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसका जिला अस्पताल में ऑपरेशन हुआ। गुलदार ने बच्चे की सांस नली को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया था। हालत में सुधार नहीं होने पर गुरुवार तड़के उसे हल्द्वानी रेफर किया गया। जाखनी के पूर्व प्रधान पुष्कर सिंह भंडारी ने बताया दिन में करीब 2.10 बजे बाराकोट के समीप बच्चे ने जीवन और मौत से संघर्ष करते हुए हार मान ली।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999