निजी बैंक में कार्यरत कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, सड़क किनारे मिला शव

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां बैंक में कार्यरत कर्मचारी की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह सुबह घर से निकले थे और कुछ ही घंटों बाद उनका शव सड़क किनारे एक दुकान के पास मिला।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुखानी क्षेत्र में एक निजी बैंक में कार्यरत विक्रम चौबे (47) को अचेत अवस्था में देखकर एक टेंपो चालक ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद चालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि मौत का कारण जहरीला पदार्थ हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। पुलिस ने बताया कि शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही ऐसा कोई स्पष्ट संकेत मिला जिससे आत्महत्या की पुष्टि हो। जबकि परिजन इस आशंका को खारिज कर रहे हैं कि विक्रम ने खुदकुशी की होगी। उनका कहना है कि विक्रम मानसिक रूप से मजबूत और जिम्मेदार व्यक्ति थे, जो आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते।

यह भी पढ़ें -  पति-पत्नी ने खाया जहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर हालत में सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती


घटना की जानकारी मिलते ही परिवार, रिश्तेदार, मित्रों और कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस ने कहा है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999