महाराष्ट्र के वर्धा में दर्दनाक हादसा हुआ है। इसमें विधायक पुत्र समेत 7 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई है। घटना 24 जनवरी की रात करीब 11.30 बजे की है। प्रधानमंत्री ने इस घटना पर शोक जताया है। मृतक को राहत कोष से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक वर्धा के सेलसुरा के पास एक पुल से कार गिर गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गये। इस हादसे में तिरोरा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले सहित 7 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई।
सभी छात्र सवांगी के दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज के छात्र थे। बताया जाता है कि वे एक पार्टी करने के लिए देवली से वर्धा जा रहे थे। इस दौरान ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इससे वाहन सेलसुरा में एक पुल से गिर गया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सेलसुरा के पास दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।