आवारा कुत्तों के हमले में बाघ बकरी चाय के निदेशक की मौत

खबर शेयर करें -

वाघ बकरी चाय ग्रुप के कार्यकारी निदेशक (Executive Director) पराग देसाई का 49 साल की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 अक्टूबर को पराग देसाई अपने घर के बाहर सड़क के कुत्तों का पीछा करने से बचने की कोशिश करते समय गिर गए जिसके बाद उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया। इस घटना की जानकारी सिक्योरिटी गार्ड को मिली और उसके बाद देसाई को अस्पताल ले जाया गया। वह कई दिनों वैंटिलेटर पर रहे । पराग देसाई वाघ बकरी चाय ब्रांड के मालिक हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-एक हफ्ता और बढ़ सकता है कोविड-19 कर्फ्यू

सड़क के कुत्तों का पीछा करने से बचने की कोशिश में हुआ एक्सीडेंट

पराग की निधन स्ट्रीट डॉग्स से बचने के कारण हुई और वह सिर्फ 49 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी विदिशा और बेटी परीशा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सात दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद 22 अक्टूबर को देसाई का अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज किया जाना है।

यह भी पढ़ें -  राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शिनी का किया उद्घाटन

पराग देसाई का लंबा रहा कारोबी अनुभव – माना जाता था टी टेस्टिंग एक्सपर्ट

पराग देसाई वाघ बकरी चाय समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर रसेश देसाई के बेटे थे। उनका 30 से अधिक सालों का कारोबारी अनुभव रहा है। देसाई ने कंपनी की सेल, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंटका का नेतृत्व किया। कंपनी का टर्नओवर 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। देसाई इंडस्ट्री की आवाज को उठाने में आगे रहे हैं। वह CII का भी हिस्सा रहे हैं। वाघ बकरी चाय की वेबसाइट के मुताबिक वह चाय टेस्टिंग में एक्सपर्ट (Tea Taster Expert) और अच्छी समझ रखने वाले थे। उन्होंने लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी USA से एमबीए किया था

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999