Kedarnath yatra में संचालित घोड़े-खच्चरों पर लगाई रोक, इस वजह से लिया फैसला

Ad
खबर शेयर करें -

KEDARNATH PAIDAL MARG

चारधाम यात्रा (chardham yatra) के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. केदारनाथ यात्रा (Kedarnath yatra) मार्ग पर चल रहे घोड़े-खच्चरों पर प्रशासन ने 24 घंटे की रोक लगा दी है. यह निर्णय पशुओं में एक्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस की आशंका को देखते हुए लिया गया है.

Kedarnath yatra में संचालित घोड़े-खच्चरों पर लगाई रोक

ज़िला प्रशासन ने एहतियातन ये कदम उठाते हुए पशु संचालन पर अस्थायी पाबंदी लगा दी है. इस फैसले के बाद अब यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे डंडी, कंडी या पालकी के जरिए यात्रा पूरी करें. इस बीच हरियाणा के हिसार से राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान की एक विशेषज्ञ टीम रुद्रप्रयाग पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ें -  अब सोमेश्वर के मोहन भट्ट बने करोड़पति, DREAM 11 में जीते एक करोड़ रूपये…

अस्वस्थ पाए जाने पर पशुओं को किया जाएगा क्वारंटाइन

टीम संभावित संक्रमित पशुओं की जांच कर रही है और अस्वस्थ पाए गए जानवरों को क्वारंटाइन किया जाएगा. पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने बताया कि हम पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. संक्रमण की पुष्टि होने तक सभी एहतियाती उपाय किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में ग्रीष्म सीजन और ईद के मद्देनजर नया यातायात प्लान लागू, बाहर से आने वाले लोग विशेष ध्यान दें

इस अवधि में घोड़े-खच्चर का संचालन करने वाले पर होगा एक्शन

जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस दौरान यदि कोई भी घोड़े-खच्चर का संचालन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ यात्रा के लिए आते हैं. ऐसे में पशुओं की सेहत से जुड़ा यह मुद्दा प्रशासन की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में शामिल हो गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999