दो दिवसीय बागेश्वर भ्रमण पर पहुंचे मंडलायुक्त दीपक रावत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर
दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे मंडलायुक्त दीपक रावत ने बागेश्वर पहुंचकर बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की व विभिन्न मंदिरों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बाबा बागनाथ का आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिला है। कहा कि बागेश्वर का पहले की अपेक्षा काफी विस्तार हुआ हैं, कई चीजें बदली है, जो व्यवस्थित व काफी साफ-सुथरी भी है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए एक बेहतर प्लांन व नियोजन की आवश्यकता होनी चाहिए।

मंडलायुक्त श्री रावत ने कहा कि एक जनपद के विकास में जो इकाइयां होना चाहिए वह इस जनपद में पहले से ही मौजूद है, चाहे कौसानी जैसा हिल पर्यटन स्थल हो, गरूड जैसी वैली, प्रसिद्ध ग्लेशियर हो या फिर ऐतिहासिक मंदिर। उन्होंने कहा कि जनपद में और भी कई विकास कार्य कियें जा रहें हैं उनके बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

इस दौरान स्थानीय लोग मंडलायुक्त से मिलें व नुमाईखेत में अस्थाई पुलिस चौकी बनाने व नशेडियों पर अंकुश लगाने की मांग की।

इसके उपरांत कलेक्ट्रेट पहुंचने पर मंडलायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पूर्व जनपद पहुंचने पर जिलाधिकारी रीना जोशी ने मंडलायुक्त को पुष्पगुच्छ भेंट का अगवानी की।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकरी सीएस इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मोनिका, तहसीलदार दीपिका आर्या सहित स्थानीय लोग मौजूद थें।

यह भी पढ़ें -  उमड़ा आस्था का सैलाब , श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची 18 लाख के पार

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999