दीपक रावत ने नैनीताल शहर में कुमाऊंनी शैली से कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों की पे्रजेंटेशन के माध्यम से कार्यदायी संस्था की समीक्षा की।

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी ।
आयुक्त श्री दीपक रावत ने नैनीताल शहर में कुमाऊंनी शैली से कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों की पे्रजेंटेशन के माध्यम से कार्यदायी संस्था की समीक्षा की। नैनीताल शहर का सौन्दर्यीकरण कार्यदायी संस्था, मण्डी द्वारा किया जा रहा है।
बैठक लेते हुए आयुक्त श्री रावत ने कहा कि नैनीताल शहर के कुमाऊंनी शैली में सौन्दर्यीकरण हो जाने से जहां प्रदेश में पर्यटक गतिविधियों में इजाफा होगा और यहां आने वाले सैलानी कुमाऊं और गढ़वाल की परंपरागत शैली से भी रूबरू होंगे। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वही स्थानीय लोंगो को रोजगार के साथ ही आर्थिकी भी मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: जोशीमठ आपदा पर ये आदेश हुआ जारी,


महाप्रबन्धक मण्डी समिति विजय कुमार ने बताया कि नैनीताल शहर के सौन्दर्यीकरण का कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्य दो माह के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा। नैनीताल बस स्टैंड एवं रामलीला ग्राउन्ड का कार्य प्रगति पर है, निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में बडा बाजार एवं रामलीला ग्राउन्ड में जो दुकानें बाहर लगती थी उन्हें अन्दर की तरफ कर दिया गया है तथा आम जनता के बैठने के लिए सुविधा प्रदान कर दी गई है जिससे पर्याप्त जगह मिल गई है। आयुक्त श्री दीपक रावत ने जीएम मण्डी समिति को निर्देश दिये कि कार्यो को समयबद्वता के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में डीजल और पेट्रोल के दाम हो सकते हैं कम:- सरकार कर रही है विचार

जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल -05946220184

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999