हल्द्वानी। गोरापडॉव उपखनिज निकासी गेट पर खनन कार्य के दौरान श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई, घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को झारखंड के ग्राम कटरा जिला गढ़वा निवासी खनन श्रमिक विश्वनाथ कोरबा उम्र 50 वर्ष अपने साथियों के साथ गोरापडाव उप खनिज निकासी गेट पर खनन कार्य कर रहा था कि इसी दौरान रेता-बजरी की ढा़ग मजदूरों के ऊपर गिर गई, अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया घटना में विश्वनाथ मलबे के नीचे दब गया जबकि अन्य श्रमिकों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही उसके परिजनों को सूचित कर दिया है ।
बताते चलें कि अभी एक पखवाड़े पूर्व खनन कार्य के दौरान एक महिला श्रमिक की भी मौत हो गई थी। गौरतलब है कि गौला नदी में खनन कार्य का संचालन वन विकास निगम द्वारा कराया जाता है । शासन प्रशासन द्वारा श्रमिकों को तमाम सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं बावजूद इसके बताया जा रहा है श्रमिकों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण वितरण नहीं किए जाते हैं जिसका खामियाजा मजदूरों को अपनी जान गवा कर भुगतना पड़ रहा हैं।