देहरादून पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले शातिर को किया दिल्ली से गिरफ्तार,इंश्योरेंस पालिसी मेच्योर होने के नाम पर धोखाधड़ी

खबर शेयर करें -

राजधानी देहरादून से ठगी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें कि इंश्योरेंस पालिसी मेच्योर होने के नाम पर धोखाधड़ी करके साढ़े 18 लाख रुपये हड़पने वाले शातिर को कैंट कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि सात जनवरी को कौलागढ़ के राजेंद्र नगर में रहने वाली प्रीति नवानी ने तहरीर दी थी कि उनके जीजा वीरेंद्र प्रसाद कोटनाला ओएनजीसी से सेवानिवृत्त हैं।अज्ञात व्यक्ति ने उसके व उसके जीजा से एसबीआई इंश्योरेंस पालिसी मेच्योर होने के नाम पर 18 लाख, 56 हजार, 569 रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवा लिए। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ि‍त की ओर से दिए मोबाइल नंबर व बैंक खाते की जांच करने के बाद रविवार रात बिहार के छपरा के निवासी रंजन कुमार यादव को दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कालोनी से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह बैंक आफ बड़ौदा के एजेंट के रूप में करता है। पहले भी वह कई व्यक्तियों को शिकार बना चुका है। आरोपित रंजन कुमार यादव के कब्जे से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, जनधन योजना कार्ड, चेक बुक, फोटो, मोहर, कई व्यक्तियों के पैन कार्ड व आधार कार्ड, 11 नई बैंक पासबुक आदि बरामद किए गए हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  साफ सफाई के लिए नगर निगम का स्पेशल प्लान, फील्ड पर उतरेगी “बैंणी सेना

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999