दिल्ली एअरपोर्ट के टर्मिनल की छत गिरी, एक की मौत, कांग्रेस ने कही ये बात

खबर शेयर करें -


दिल्ली एअरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हुआ है। एअरपोर्ट के टर्मिनल – 1 की छत गिर गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की वजह भारी बारिश बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के पुराने प्रस्थान प्रांगण में छत का एक हिस्सा सुबह 5 बजे के आसपास गिर गया। इस हादसे में अभी तक एक व्यक्ति की मौत की खबर है। वहीं छह लोग घायल बताए जा रहें हैं। हादसे की चपेट में कई गाड़ियां भी आ गईं। घटना की जानकारी मिलने के बाद चार फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार-यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को लिखना होगा मालिक का नाम, आदेश जारी

मंत्री ने लिया हालात का जाएजा
वहीं इस हादसे के बाद हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू टर्मिनल एक पहुंचे। राम मोहन नायडू ने घटनास्थल का जायजा लिया है। केंद्रीय मंत्री ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले को 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही घायलों को 3-3 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  मोबाइल चोरी की पूछताछ के दौरान युवक ने नदी में लगाई कूद

विपक्ष ने साधा निशाना
वहीं विपक्ष ने इस हादसे को जहां दुखद बताया है वहीं सरकार पर भी निशाना साधा है। विपक्ष ने कहा है कि मोदी सरकार का विकास ऐसा ही है। बारिश में ये विकास गिर जाता है। कांग्रेस ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, ‘दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ हादसा दुखद है। इसमें कई लोगों के घायल होने और मृत्यु की सूचना है। कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। ख़बर है कि इस टर्मिनल का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने सिर्फ चार महीने पहले किया था। चुनाव की वजह से जल्दबाजी में इस आधे-अधूरे टर्मिनल का उद्घाटन किया गया। आज ये हादसा हो गया। सवाल है- हादसे से हुई मौत की जिम्मेदारी किसकी है?

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999