Delhi Blast: CCTV फुटेज आया सामने, पार्किंग से निकली संदिग्ध की कार, मौत का आकंड़ा बढ़ा- Lal Quila Blast

खबर शेयर करें -

delhi-bomb-blast-red-fort-car-cctv-lal-quila

Lal Quila Blast: दिल्ली में लाल किले के पास खड़ी एक कार में बीती रात एक जबरदस्त विस्फोट हुआ जिससे पूरा देश दहल गया है। इस धमाके से आसपास मौजूद कई गाड़ियों में आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। तो वहीं अब तक करीब 10 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। तो वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। साथ ही पुलिस को संदिग्ध कार (car CCTV ) का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है।

video- https://youtu.be/bOG6Ib_mC1I?si=Wt3MX5G6JsxmkEfF

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से बड़ी खबर, देर रात 12 बजकर 31 मिनट पर प्रदेश में भूकंप के झटके

Lal Quila Blast: Delhi Blast के वक्त की वीडियो आई सामने

दरअसल ये घटना 10 नवंबर शाम 6 बजकर 50 मिनट की है। धमाके के वक्त चांदनी चौक का माहौल एकदम सामान्य था। जैसे ही लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में धमाका हुआ। कुछ ही सेकेंड्स में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग इधर-उधर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें धमाके की आवाज सुनी जा सकती है। देखिए वीडियो…

Lal Quila Blast की कंपन दूर तक की गई महसूस

धमाका के अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि लाल किला के पास लाल मंदिर में कार का एक पार्ट आकर गिरा। इसके साथ ही आसपास की कई दुकानों के दरवाजें व खिड़कियां टूट गई। इस धमाके की कंपन चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस इलाके तक महसूस की गई।

यह भी पढ़ें -  वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने पर जिलेभर में गूंजा राष्ट्रगीत

CCTV फुटेज आया सामने, पार्किंग से निकली संदिग्ध की कार

इसी बीच पुलिस को सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ है। इसमें संदिग्ध की कार पार्किंग में आते और बाहर निकलते हुए दिखाई दे रही है। फुटेज से पता चला कि संदिग्ध उस समय कार में अकेला था। वाहन की पूरी गतिविधि के लिए जांचकर्ता 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस के सम्मेलन में उमड़ी भीड़: मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा हमला, उड़ने,चढ़ने, उतरने के लिए भी लेनी पड़ती है मोदी की परमिशन

शुरूआती जांच में क्या आया सामने

अभी फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा पूरे इलाके को घेरा जा चुका है। तो वहीं जांच एजेंसियां भी सबूत जुटाने में लगी हुई हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में यही बात सामने आई है कि धमाका कार में हुआ था। हालांकि इसकी प्रकृति और वजह को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। घटना के बाद पूरे लाल किला और चांदनी चौक में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लाल किले के सामने घटनास्थल को सफेद कपड़े से फिलहाल बंद किया हुआ है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999