वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया। इसमें दिल्ली सरकार ने राजधानी की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया है। इसके तहत महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये मिलेंगे। इस योजना के लिए सरकार ने 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने 1 घंटा 49 मिनट का बजट भाषण दिया।
केजरीवाल सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत दिल्ली में 18 साल से बड़ी सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। वित्त मंत्री न बताया कि दिल्ली की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या का केवल 1.55% है। फिर भी जीडीपी में इसका योगदान दोगुने से ज्यादा है। 2023-24 में स्थिर कीमतों पर जीडीपी में दिल्ली का योगदान 3.89% होने जा रहा है। आइये जानते हैं महिलाओं के हर माह 1000 रुपये देने के लिए क्या शर्त हैं।
जानें क्या होंगी शर्त
महिलाओं की उम्र 18 साल से ज्यादा हो
महिलाओं को आयकर की श्रेणी में नहीं आना होगा
सरकारी नौकरी वालों को नहीं मिलेगा फायदा
सरकारी पेंशन वालों को भी नहीं मिलेगा लाभ
आवेदन के लिए ऑनलाइन फार्म भरना होगा।
दी गई जानकारी सही है, इस संबंध में शपथ पत्र देना होगा।
इसके लिए दिल्ली का स्थायी निवासी होना जरुरी
आधार कार्ड और मतदाता कार्ड भी रहना अनिवार्य