Delhi Budget 2024: दिल्ली में हर महीने महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपये, जानिए क्या होगी शर्त

खबर शेयर करें -


वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया। इसमें दिल्ली सरकार ने राजधानी की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया है। इसके तहत महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये मिलेंगे। इस योजना के लिए सरकार ने 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने 1 घंटा 49 मिनट का बजट भाषण दिया।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा भीमताल एवं हल्द्वानी मतदान /पीठासीन अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न। नोडल अधिकारी मतदान/मतगणना


केजरीवाल सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत दिल्ली में 18 साल से बड़ी सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। वित्त मंत्री न बताया कि दिल्ली की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या का केवल 1.55% है। फिर भी जीडीपी में इसका योगदान दोगुने से ज्यादा है। 2023-24 में स्थिर कीमतों पर जीडीपी में दिल्ली का योगदान 3.89% होने जा रहा है। आइये जानते हैं महिलाओं के हर माह 1000 रुपये देने के लिए क्या शर्त हैं।

यह भी पढ़ें -  17 वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया अपना निवाला

जानें क्या होंगी शर्त
महिलाओं की उम्र 18 साल से ज्यादा हो
महिलाओं को आयकर की श्रेणी में नहीं आना होगा
सरकारी नौकरी वालों को नहीं मिलेगा फायदा
सरकारी पेंशन वालों को भी नहीं मिलेगा लाभ
आवेदन के लिए ऑनलाइन फार्म भरना होगा।
दी गई जानकारी सही है, इस संबंध में शपथ पत्र देना होगा।
इसके लिए दिल्ली का स्थायी निवासी होना जरुरी
आधार कार्ड और मतदाता कार्ड भी रहना अनिवार्य

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999