Delhi Election Result 2025: नई दिल्ली सीट पर होगा उलटफेर? केजरीवाल चल रहे आगे, जानें हॉट सीटों का हाल

Ad
खबर शेयर करें -

delhi election 2025 Delhi Election Result Date

राजधानी दिल्ली में किसकी सरकार(Delhi Election Result 2025) बनेगी ये तस्वीर आज साफ होने वाली है। मतगणना के शुरू होने के साथ शुरूआती रुझान भी सामने आने लग गए हैं। इन नतीजों में सभी की नजर दिल्ली की हॉट सीटों पर होने वाली है। नई दिल्ली(New Delhi Seat) से प्रवेश वर्मा की जीत होगी या फिर केजरीवाल(Arvind Kejriwal) की ये देखना होगा।

यह भी पढ़ें -  रामनगर के एक ग्रामीण को जंगल में हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतारा

शुरुआती रुझानों को देखा जाए(delhi poll results) तो बीजेपी(BJP) काफी आगे चल रही है। अभी तक जहां भाजपा 40 तो वहीं आम आदमी पार्टी 26 और कांग्रेस एक सीट पर आगे चलती दिखाई दे रही है।

नई दिल्ली की सीट की बात करें तो केजरीवाल इस वक्त प्रवेश वर्मा से आगे चले रहे है। तो वहीं जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं। तो वहीं सीएम आतिशी कालकाजी सीट पर पीछे हैं।

यह भी पढ़ें -  क्या है ‘Dermatomyositis’ बीमारी जिससे गई दंगल फेम Suhani Bhatnagar की जान?

चलिए जानते हैं क्या है रुझान? (Delhi Election Result 2025)

बिजवासन सीट से

  • भाजपा के कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी को छोड़कर गहलोत भाजपा में शामिल हुए थे।

रिठाला से कुलवंत राणा आगे

  • रिठाला विधानसभा सीट से भाजपा के कुलवंत राणा आगे।
  • आप के महेंद्र गोयल पीछे।

इन मेन प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर

  • अरविंद केजरीवाल आगे
  • प्रवेश वर्मा- पीछे
  • संदीप दीक्षित- पीछे
  • मनीष सिसोदिया- आगे
  • आतिशी- पीछे
  • रमेश विधूड़ी- आगे
  • विजेंद्र गुप्ता- आगे
  • गोपाल राय- आगे
  • देवेंद्र यादव- आगे
यह भी पढ़ें -  मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन के लाले

इन सीटों पर है सबकी नजर

  • नई दिल्ली
  • जंगपुरा
  • कालका जी
  • रोहिणी
  • बादली
  • बाबरपुर

रोचक मुकाबला इन सीटों पर

  • मुस्तफाबाद
  • ओखला
  • सीलमपुर
  • हरि नगर
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999