दिल्ली लोकसभा चुनाव: 25 मई को बंद रहेंगे दिल्ली के सभी बाजार, फैक्ट्रियों में भी रहेगी छुट्टी

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली: दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है। साथ ही कोई दुकान या फैक्ट्री खोलेगा तो भी कर्मचारियों को वेतन सहित अवकाश देना होगा। इसे लेकर व्यापारियों के संगठन चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) ने व्यापारियों और सभी मार्केट संगठनों से बाजार बंद रखने का आह्वान किया है।

सीटीआइ चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 25 मई को दिल्ली के सभी 700 बाजार बंद रहेंगे। साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में भी छुट्टी होगी।
किसी कर्मचारी का वेतन न काटें
बृजेश गोयल ने बताया कि कुछ खुदरा क्षेत्र के दुकानदार वोट डालने के बाद शाम को दुकान खोल लेते हैं। यदि किन्हीं कारणों से दुकान खोलनी भी पड़ें, तो कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दें। जबकि अवकाश की स्थिति में किसी कर्मचारी का वेतन न काटें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश अर्लट

चुनाव आयोग और श्रम विभाग ने भी मतदान के लिए कर्मचारियों को संवैतनिक अवकाश देने का निर्देश दिया है। इस संदर्भ में दिल्ली के बाजार संगठनों के पदाधिकारियों से भी चर्चा हुई है। जिसमें तय हुआ कि सभी बाजारों समेत दिल्ली के सभी 700 बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे।


राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को चुनाव प्रचार में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। रोड शो भी किए गए। दूसरी ओर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आइएनडीआइ गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए मोर्चा संभाले रखा। बृहस्पतिवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।

यह भी पढ़ें -  आप’ पार्टी खाली करें अतिक्रमण पर बना अपना ऑफिस, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

आखिरी दिन भी भाजपा व आइएनडीआइ गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी जोर लगाएंगे। इसके बाद शाम छह बजे दिल्ली में चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए 25 मई को मतदान होगा। एक करोड़ 52 लाख एक हजार 936 मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर 162 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

यह भी पढ़ें -  पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला पर किया तीन भालुओं ने हमला, चेहरे का किया बुरा हाल

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अनुसार बृहस्पतिवार को शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। बिना किसी शोर शराबा के प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999