दिल्ली पर्यटक की कार बनी आग का गोला

Ad
खबर शेयर करें -

दिल्ली पर्यटक की कार बनी आग का गोला। दिल्ली से उत्तराखंड घूमने पहुंचे पर्यटक की जान मच गई। दुकान के सामने पार्किंग में खड़ी दिल्ली पर्यटक की कार आग का गोला बन गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बमुश्किल जलती हुई कार की आग बुझाई। हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में से दिल्ली के एक पर्यटक की कार पूरी जल गई।दमकल महकमे ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। घटना हरिराम आर्य इंटर कालेज के पास घटित हुई। दिल्ली के राणा प्रताप बाग निवासी सागर शर्मा पुत्र रमेश चंद्र शर्मा अपने परिवार के साथ यहां आए थे। दोपहर के वक्त उनकी कार गंगेश्वर अमृत कुटीर के बाहर खड़ी थी।देखते ही देखते कार में आग लग गई।

यह भी पढ़ें -  शासन की गाइडलाइन का सख्ती के साथ अनुपालन कराया जायेगा:- जिलाधिकारी नैनीताल

आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। राहगीर एकत्र हो गए। इधर, दिल्ली का परिवार भी बिल्डिंग से निकलकर बाहर आ गया। राहगीरों ने कार में आग लगने की सूचना दमकल महकमे को दी। दमकलकर्मी जब तक मौके पर पहुंचे तब तक पूरी कार को आग चपेट में ले चुकी थी।दमकलकर्मियों ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है। पूरी कार जल चुकी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999