
जनपद के मतदाओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के द्वारा अपने मतदाधिकार का प्रयोग करने के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद की दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला कार्यालय परिसर से दो प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के मतदाताओं को 2022 विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग ईवीएम एवं वीवीपैट के माध्यम से करने के लिए डेमो के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय सहित रिटनिंग ऑफिसर कार्यालयों में भी इसकी व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आार्या, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप कैलाश प्रकाश चंदोला सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।