सीएम धामी के गृह जनपद में भ्रमण कार्यक्रम नजरिया से डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक,दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के अपने गृह जनपद के सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रट सभागार में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए दिये आवश्यक दिशा निर्देश। बैठक में जिलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित घोषणओं व पूर्व में की गयी घोषणओं, जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पुरोनिधानित, बाह्य सहायतित, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, सेवा योजन, किसान उत्पादक समूह, उद्योग विभाग द्वारा रोजगार परक योजनाओं एव कौशल विकास के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होने सभी विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिन विभागों के शिलान्यास व लोकार्पण किये जाने है वे अपनी-अपनी तैयारियों को पूर्ण कर लें साथ ही बहुद्देशीय शिविरों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु की गयी कार्यवाही सूची भी अपडेट रखें।

उन्होने कहा कि जो जिन विभागों में जो भी शिकायतें अभी भी लम्बित है उनका भलि-भांति परीक्षण करते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें व लम्बित शिकायते जिन कारणों से लम्बित है उनका भी स्पष्ट उल्लेख कर सूची तैयार रखें। उन्होने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी/कार्मचारी मा0 मुख्यमंत्री के भ्रमण को देखते हुए अपने-अपने पटल के कार्यों को पूर्ण रखें व जिनकी कार्य प्रगति कम है वह यथा शीघ्र कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न बरती जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी डॉ0 महेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीएस पंचपाल, नगर आयुक्त श्रीमति रिंकू बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, डीएसटीओ ललित चन्द्र आर्या, मुख्य उद्याान अधिकारी एचसी तिवारी, सम्बन्धित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़ में क्रिकेट एकेडमी का इस भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने किया विधिवत शुभारंभ

Advertisement