सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने कराया ग्रामीणों को योग साथ ही दिए जटिल रोगों से बचाव के टिप्स।
एनसीसी एयरविंग कैडिटों ने 1यूके एयर स्क्वाड्रन एनसीसी पंतनगर के तत्वाधान में एवर ग्रीन सेकेंडरी स्कूल बेरीपडाव में लगाया वृहद योगाभ्यास शिविर।
हल्दूचौड़।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर क्षेत्र में जगह जगह योग शिविर आयोजित किए गए इसके अलावा तमाम शिक्षण संस्थानों ने भी बच्चों को वर्चूवली योग प्रशिक्षण दिया।सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया में ग्राम प्रधान विपिन जोशी के सहयोग से योग शिविर
आयोजित कराकर ग्रामीणों को असाध्य रोगों में योग की महत्ता बताते हुए प्रशिक्षण दिया गया। यहां कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डा साधना अवस्थी डा प्रीता प्रिया ने ग्रामीणों को जटिल रोगों से बचाव हेतु नियमित योगाभ्यास किए जाने की अपील करते हुए योग के विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम की विधि बताई यहां ए पी सिंह डा आशीष मठपाल डा हर्षित बिष्ट डा हितेश जोशी पी एच सी के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राजेंद्र सिंह मनराल समेत तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
इधर एयर विंग एनसीसी कैडिटों ने 1यूके एयर स्क्वाड्रन एनसीसी पंतनगर के तत्वाधान में एवर ग्रीन सेकेंडरी स्कूल बेरीपडाव में वृह्द योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया। योग शिविर में उपवाहिनी राइका बिंदुखेड़ा, राइका मोतीनगर, एवरग्रीन सेकेंडरी स्कूल, डोनबोस्को पब्लिक स्कूल और ग्राफ़िक एरा के एयर एनसीसी के कैडेटों ने योग प्रशिक्षक भावना दुम्का के निर्देशन में योगाभ्यास किया। शिविर का शुभारंभ एवरग्रीन स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मीदत्त पाठक ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि योग के द्वारा हम अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते है अतः हमें नियमित रूप से योग करना चाहिए।इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी हेमंत डुंगरकोटी, दिलीप केड़ा, डॉ सुरेश चंद्र भट्ट, सीटीओ पूनम पाठक, स्कूल प्रबंधन कमेटी के गौरव पाठक, सौरभ पाठक,शिक्षक निकिता, भूपेश भट्ट आदि उपस्थित रहे।