परिवहन विभाग ने दो दिवसीय विशेष चैंकिंग अभियान में 215 वाहनों के चालान, 09 वाहन सीज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी –

इस आशय जानकारी देते हुए आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि जनपद नैनीताल में मोटरयान अधिनियम 1988 एवं सपठित केन्द्रीय मोटरयान नियमावली 1989 एवं उत्तराखण्ड कराधान अधिनियम 2003 के विभिन्न नियमों के उल्लंघन में संचालित वाहनों के विरूद्ध दिनांक 03 नवंबर से 04 नवंबर तक कुल 08 प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान संचालित करते हुये 215 वाहनों के चालान एवं 09 वाहनों को सीज किया गया। जिसमें वाहनों के विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये 49 भारवाहनों, 42 दो पहिया वाहन, 29 ऑटो व ई-रिक्शा, 03 बसें एवं अन्य 64 वाहनों के चालान किये गये तथा 09 वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द किया गया, अभियान के दौरान 27 ओवरस्पीडिंग, 24 ओवरलोड यात्री वाहन, 08 ओवरलोड भारवाहन के चालान किये गये, 19 वाहन बिना फिटनेस, 15 बिना परमिट, 37 बिना लाईसेन्स, 31 बिना टैक्स, 24 बिना बीमा, 51 बिना हेल्मेट, 27 बिना सीटबेल्ट, 04 ट्रिपल राईडिंग, 04 माबाईल का प्रयोग सहित 43 अन्य अभियोगों में चालान किये गये।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  एमबीपीजी कॉलेज में तैनात प्रोफेसर साहब की पत्नी से ठग लिए एक लाख रूपये, पढ़िए पूरी खबर…

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999