उत्तराखंड में चारों धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस बीच बदरीनाथ धाम की सुरक्षा की दृष्टि से आईटीबीपी के जवानों की तैनाती कर दी गई है।
ITBP की प्लाटून को किया तैनात
बता दें अभी तक पुलिस और पीएससी के जवान धाम में तैनात रहते थे। अब उन्हें हटाकर आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) की प्लाटून को यहां तैनात कर दिया गया है। अब आईटीबीपी के 30 जवान दिन- रात मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
पुलिस और पीएसी के जवानों को हटाया
जानकारी के अनुसार बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि मंदिर में अभी तक पुलिस व पीएसी तैनात थी। अब पीएसी को हटाकर आईटीबीपी की 23 बटालियन की प्लाटून को धाम की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया है।