चमोली में आपदा: DM ने अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक, आदेश जारी

खबर शेयर करें -
चमोली में आपदा: DM ने अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक

चमोली जिले में बारिश से आई आपदा के चलते डीएम संदीप तिवारी ने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। इस संबंध में आदेश भी जारी हो गए हैं। जिसमें स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने वाले पर कार्रवाई होगी।

चमोली में बिना अनुमति अवकाश नहीं ले सकेंगे अधिकारी और कर्मचारी

जिले में प्राकृतिक आपदा की आशंका और संवेदनशील हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। डीएम ने आदेश जारी कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी हैं। आदेश के अनुसार कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी बिना अनुमति अवकाश पर नहीं जा सकेगा।

यह भी पढ़ें -  उधमसिंह नगर में पेट्रोल पंपों पर हथियारबंद लूट, खटीमा और किच्छा में 1.27 लाख रुपये की नगदी लूटी,…देखें वीडियो
चमोली में आपदा: DM ने अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक, आदेश जारी
चमोली में कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक

डीएम ने आदेश में स्पष्ट किया है कि अगस्त माह में हो रही लगातार बारिश, भूस्खलन, सड़क बाधित होने जैसी घटनाओं से आमजन, पशुधन और कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कई स्थानों पर राजमार्ग अवरुद्ध होने और जनहानि तक की स्थिति सामने आ चुकी है। 22 अगस्त को भी जिले में सड़क बाधित होने से कई घंटे यातायात ठप रहा, जिससे प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में कठिनाई का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें -  VDO भर्ती परीक्षा गड़बड़ी मामले में शिक्षक गिरफ्तार , हुआ पहले लिंक का खुलासा

कर्मचारियों को दिए अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, पुलिस अधिकारियों, चिकित्सा विभाग, बिजली, जल संस्थान, सिंचाई और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को हर समय अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999